नगर निगम के द्वारा जीआई एस सर्वे में हुई लापरवाही के बाद गृहकर के मनमाने बिल जनता को भेजे जा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। गृहकर के गलत बिलों को सही करने हेतु शुक्रवार को कानपुर नगर निगम की ज़ोन 5 में लगे शिविर में कुल 102 शिकायतें दर्ज की गई।
ज़ोन 5 के अंतर्गत जीआईएस के बिल वितरण के उपरांत प्राप्त शिकायत/आपत्तियों को प्राप्त करने एवं निस्तारण हेतु श्रीमुनि हिन्दु इन्टर कॉलेज, गोविंद नगर में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में महापौर प्रमिला पांडेय, स्थानीय पार्षद नवीन पंडित, जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी।
कैम्प में भारी संख्या में लोग जीआईएस सर्वे की आपत्ति लेकर आए और महापौर के समक्ष लगभग 50 भवन स्वामियों के आपत्तियों की जांच कर गृहकर सही पाए जाने पर आपत्ति का निस्तारण मौके पर किया गया।