"न कोई भूखा सोयेगा, न कोई भूख रहेगा", के पावन जन संकल्प के साथ कानपुर के गोविंद नगर नॉर्थ वार्ड में वरिष्ठ भाजपा पार्षद नवीन पंडित निरंतर कोरोना काल के दौरान जनसेवा अभियान चलाए हुए हैं। वह लगातार राशन किट एवं भोजन का वितरण जरूरतमंद व असहाय जनों के बीच वितरित किए जा रहे हैं।
जनसेवा के संकल्प के साथ नवीन पंडित जन जन तक सहायता पहुंचाने का पुण्य कार्य कर रहे हैं। न केवल भोजन अपितु, सूखा राशन, दवाइयाँ, सैनिटाईजर इत्यादि आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी उनके द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इसके साथ ही आमजन को जागरूक करने हेतु भी वह दिन रात प्रयासों में जुटे हुए हैं।
कोरोना काल में इस सेवाभाव के विषय में पार्षद नवीन पंडित जी ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा की कृपा से, मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से और महापौर महोदया आदरणीय श्रीमती प्रमिला पांडे जी के मार्ग निर्देशन में कानपुर के गोविंद नगर नॉर्थ वार्ड में रोजाना असहायों को भोजन वितरण किया जा रहा है। महामारी के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि न कोई भूखा सोयेगा और न कोई भूख रहेगा।